पिछले कुछ हफ़्तों से मेरे जीवन को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना ज़रूरी है.. मैं एक बहुत ही निजी इंसान हूँ और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूँ, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूँ और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूँ। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें. मेरा मानना है कि हम सभी के पीछे एक बड़ा उद्देश्य है और मेरे लिए वह उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है।. मैं उम्मीद करती हूँ कि मैं भारत के लिए यथासंभव लंबे समय तक खेलती रहूँ और ट्रॉफ़ियाँ जीतती रहूँ और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय है…



























