जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने के मामले में सचिन पायलट के बाद अब आया महेश जोशी का बयान, पायलट ने जहां मामले में गृह मंत्रालय को आत्मचिंतन करने व जिम्मेदार लोगों की जांच किए जाने की कही थी बात, वहीं अब इस मामले में सीएम अशोक गहलोत के करीबी मंत्री महेश जोशी ने कहा- जयपुर ब्लास्ट के दोषियों को बरी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है सरकार इसके लिए इस मामले पर सरकार ले रही है कानूनी राय, संभवतया सुप्रीम कोर्ट जाने का होगा इसमें फैसला, जब जयपुर में हुए ब्लास्ट हुए तब थी भाजपा की सरकार, भाजपा सरकार के समय ही पुलिस ने की थी इस केस की जांच, इस केस में सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो वहां भी जाएगी सरकार, इससे पहले आज सुबह सचिन पायलट ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा था आतंक करने वालों की रिहाई है दुखद, किसी ने तो ब्लास्ट किए ही होंगे, जांच में लापरवाही होना है बेहद अफसोसजनक, सरकार नए सिरे से करे इस केस की जांच, इस मामले में गृह मंत्रालय को आत्मचिंतन कर जिम्मेदार लोगों की करानी चाहिए जांच