राहुल है ‘पप्पू’, ‘गांधी परिवार है असल लुटेरा’, ललित मोदी ने राहुल को UK कोर्ट में घसीटने की दी धमकी

ललित मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला, राहुल को लेकर बोले मोदी- मैंने राहुल गांधी को कम-से-कम यूके की अदालत में तुरंत घसीटने का फैसला कर लिया है, पक्का है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा, गांधी परिवार को ललित मोदी ने बताया ने देश को लुटेरा, उन्होंने कुछ दिग्गज नेताओं के नाम लेकर दावा किया कि वो सभी गांधी फैमिली को माल पहुंचाने वाले थे

lalit modi on congress
lalit modi on congress

Lalit Modi attacked Rahul and Gandhi family: कुछ दिन पहले, ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था और दो साल की सजा सुनाई गई. इसके फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. अब इस पर कांग्रेस पार्टी और विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है और लगातार बयानों का दौर चल रहा है, कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे है. वही अब इस मामले में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और फाउंडर रहे ललित मोदी की एंट्री हुई है और ललित मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है. एक के बाद एक कई ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है. अपने बयान में ललित मोदी ने राहुल गांधी को पप्पू तक कहा और गांधी परिवार को असल लुटेरा तक बताया है.

कुछ दिन पहले, ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था और दो साल की सजा सुनाई गई. इसके फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. अब इस पर कांग्रेस पार्टी और विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है और लगातार बयानों का दौर चल रहा है, कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे है. वही अब इस मामले में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और फाउंडर रहे ललित मोदी की एंट्री हुई है और ललित मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्रिटेन की कोर्ट में ले जाने की धमकी दी है. एक के बाद एक कई ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को भगोड़ा कहने पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है. अपने बयान में ललित मोदी ने राहुल गांधी को पप्पू तक कहा और गांधी परिवार को असल लुटेरा तक बताया है

यह भी पढ़ें: कैसे छूटे जयपुर ब्लास्ट के आरोपी? पायलट का गहलोत पर निशाना, RTH पर बोले- सरकार सुने डॉक्टर्स की बात

IPL के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है. राहुल गांधी द्वारा ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर ललित मोदी ने उन्हें ब्रिटिश कोर्ट में जाने की धमकी दी है और इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि किस आधार पर उन्हें “भगोड़ा” कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं. वही इसके अलावा ललित मोदी ने विपक्षी नेताओं को जोरदार फटकार लगाई और प्रतिशोध का आरोप लगाया है .

ललित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं टॉम डिक और गांधी के लगभग हर सहयोगी को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं क्यों? कैसे? और मुझे आज तक कब दोषी ठहराया गया था?, पप्पू उर्फ राहुल गांधी के विपरीत, मैं अब एक सामान्य नागरिक यह कह रहा हूं. ऐसा लगता है कि सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए वे भी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं.

ललित मोदी ने ट्वीट में आगे कहा कि मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है, मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा. मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं. मोदी ने आगे लिखा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा लिया हो ये साबित नहीं हुआ, ये जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया जिसने करीब 100 अरब डॉलर की कमाई की है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 9 चक्कर लगा चुका हूं, हम बनाने जा रहे पूर्ण बहुमत की सरकार – अमित शाह का दावा

ललित मोदी ने गांधी परिवार को बताया लुटेरा

आगे ललित मोदी ने गांधी परिवार पर देश लूटकर विदेशों में संपत्तियां अर्जित करने का गंभीर आरोप लगाया और उन्होंने कुछ दिग्गज नेताओं के नाम लेकर दावा किया कि वो सभी गांधी फैमिली को माल पहुंचाने वाले थे, उन्होंने इस लिस्ट में आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सीताराम केसरी और नारायण दत्त तिवारी का नाम लिया. उन्होंने लिखा लिखा कि कमलनाथ से पूछिए, आप सभी की विदेशों में संपत्तियां कैसे आ गईं, मैं पते और तस्वीरें भेज सकता हूं, भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ कि असल लुटेरा कौन है. ललित मोदी ने कहा कि गांधी परिवार भारत पर अपना आधिपत्य मानता है, गांधी परिवार ये सब करता है, मानो उसे हमारे देश पर शासन करने का अधिकार हो.

अपने बयान में ललित मोदी ने भारत लौटने पर कहा कि वो भारत लौटने को भी तैयार हैं, लेकिन तब तक नहीं जब तक कि असल दोषियों पर कार्रवाई के लिए कठोर कानून नहीं बन जाए. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 15 वर्षों में उन पर एक पैसे के घपले का भी आरोप साबित नहीं हुआ, लेकिन यह जरूर तय है कि मैंने इस दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट तैयार किया जिससे करीब 100 अरब डॉलर बने. उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता को यह भूलना नहीं चाहिए कि 1950 के शुरुआती दशकों में मोदी परिवार ने उनके और अपने देश के लिए उनकी कल्पना से भी ज्यादा किया है. मैंने भी इतना किया जितना वो पूरी जिंदगी में करने का सपना भी नहीं देख सकते, इसलिए अपने गांधी परिवार की तरह भौंकते रहो भारत के लुटेरो.

Google search engine

Leave a Reply