जगदानंद चाचा की नाराजगी पर तैजू भैया के बोल, ‘मैं क्या हूं जो जगदानंद मुझसे नाराजगी जाहिर करेंगे’- तेजप्रताप: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच आया तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान-‘जगदानंद सिंह ने कहां दिया है इस्तीफा? हमारी कल पिताजी से भी हुई थी बात जिसके बाद उन्होंने इस बात का सिरे से किया है खंडन, हम पार्टी में हैं ही क्या जो जगदानंद हमसे करेंगे नाराजगी जाहिर? फिलहाल वे जुड़े हुए हैं पार्टी के साथ’, इससे पहले कल बिहार प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह की राजद नेता तेजप्रताप यादव से कुछ अनबन के बाद लालू प्रसाद को इस्तीफा भेजे जाने की खबरों ने पकड़ा था जोर, फिलहाल इस मामले में जगदानंद का अभी नहीं आया कोई भी बयान सामने
RELATED ARTICLES