Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में...

‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
जगदानंद चाचा की नाराजगी पर तैजू भैया के बोल, ‘मैं क्या हूं जो जगदानंद मुझसे नाराजगी जाहिर करेंगे’- तेजप्रताप: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच आया तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान-‘जगदानंद सिंह ने कहां दिया है इस्तीफा? हमारी कल पिताजी से भी हुई थी बात जिसके बाद उन्होंने इस बात का सिरे से किया है खंडन, हम पार्टी में हैं ही क्या जो जगदानंद हमसे करेंगे नाराजगी जाहिर? फिलहाल वे जुड़े हुए हैं पार्टी के साथ’, इससे पहले कल बिहार प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह की राजद नेता तेजप्रताप यादव से कुछ अनबन के बाद लालू प्रसाद को इस्तीफा भेजे जाने की खबरों ने पकड़ा था जोर, फिलहाल इस मामले में जगदानंद का अभी नहीं आया कोई भी बयान सामने
Next article
‘गहलोत का एक ही लक्ष्य कुर्सी बची रहे, राजस्थान में राहुल की कोई नहीं सुनता’- राज्यवर्धन: बढ़ते अपराधों के मसले पर अशोक गहलोत सरकार को बीजेपी ने घेरा, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रेसवार्ता, राजस्थान महिला और दलितों के खिलाफ अत्याचारों में नंबर वन, एक साल में 38 फीसदी बढ़े महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, कोरोना काल में सुरक्षित नहीं थी महिलाएं, यहां तक की थानों में मामला दर्ज करवाने के लिए जाना पड़ता है जनप्रतिनिधियों को, बढ़ते अपराधों का विरोध करने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड में नहीं हो रही सुनवाई’, सांसद ने पत्रकारों को कहा कि आप राजस्थान जाएं तो बस स्टैंड पर खड़े ना हों, राजस्थान में आप नहीं रहेंगे सुरक्षित, राज्यवर्धन सिंह ने गहलोत और कांग्रेस पर साधा निशाना, जनता सब देख रही है, इस सरकार का जाना है निश्चित, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हंसते खेलते पिकनिक बनाने तो चले गए थे हाथरस, ये दोनों राजस्थान क्यों नहीं दिखता’, राजस्थान के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा- कांग्रेस के लीडर महलों में हैं रहते, किताबों से पढ़कर हैं बोलतें, बातें तो करते हैं बड़ी बड़ी, लेकिन जब आती है अनैतिकता की आंधी, तो मंद गांधी महात्मा गांधी के पीछे जाते हैं छिप, राजस्थान में इनकी कोई नहीं सुनता, माकन, पांडे और वेणुगोपाल गए, पूरे दिन बड़ी बड़ी लगी चौपालें, लेकिन वहां हुआ कुछ नहीं, राजस्थान कांग्रेस में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता’, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए राज्यवर्धन ने कहा- राजस्थान में केवल एक लक्ष्य है कुछ भी होता रहे बची रहनी चाहिए अपनी कुर्सी, राजस्थान में केवल मुख्यमंत्री के प्रति देखी जाती है लॉयल्टी’
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. ‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल
    भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी
    https://politalks.news/shishram-ola-was-a-veteran-leader-fury-in-jat-society-due-to-bhatias-remark-immediately-apologize-beniwal/

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img