'गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी'
'गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी'

1 टिप्पणी

  1. ‘शीशराम ओला थे दिग्गज नेता, भाटिया की टिप्पणी से जाट समाज में रोष, तुरंत मांगें माफी’- बेनीवाल
    भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. शीशराम ओला पर बयान के बाद सियासी बवाल, RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की कड़ी निंदा, बेनीवाल का बयान- ‘शीशराम ओला रहे हैं किसानों के दिग्गज नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला जी के सम्बन्ध में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा की गई टिप्पणियों की मैं करता हूं निंदा, शीशराम ओला जी ने आजीवन सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में जो दिया योगदान उसको कभी भुलाया नही जा सकता, गौरव भाटिया द्वारा की गई टिपण्णी से झलक रही है उनकी संकीर्ण मानसिकता, उक्त टिप्पणी को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज में रोष है व्याप्त’, हनुमान बेनीवाल ने कहा- ‘गौरव भाटिया को तत्काल मांगनी चाहिए माफी’ अपने बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं गौरव भाटिया, गौरव ने शुक्रवार को एक चैनल पर की थी शीशराम ओला पर अमर्यादित टिप्पणी
    https://politalks.news/shishram-ola-was-a-veteran-leader-fury-in-jat-society-due-to-bhatias-remark-immediately-apologize-beniwal/

Leave a Reply