‘गहलोत का एक ही लक्ष्य कुर्सी बची रहे, राजस्थान में राहुल की कोई नहीं सुनता’- राज्यवर्धन: बढ़ते अपराधों के मसले पर अशोक गहलोत सरकार को बीजेपी ने घेरा, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रेसवार्ता, राजस्थान महिला और दलितों के खिलाफ अत्याचारों में नंबर वन, एक साल में 38 फीसदी बढ़े महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, कोरोना काल में सुरक्षित नहीं थी महिलाएं, यहां तक की थानों में मामला दर्ज करवाने के लिए जाना पड़ता है जनप्रतिनिधियों को, बढ़ते अपराधों का विरोध करने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड में नहीं हो रही सुनवाई’, सांसद ने पत्रकारों को कहा कि आप राजस्थान जाएं तो बस स्टैंड पर खड़े ना हों, राजस्थान में आप नहीं रहेंगे सुरक्षित, राज्यवर्धन सिंह ने गहलोत और कांग्रेस पर साधा निशाना, जनता सब देख रही है, इस सरकार का जाना है निश्चित, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हंसते खेलते पिकनिक बनाने तो चले गए थे हाथरस, ये दोनों राजस्थान क्यों नहीं दिखता’, राजस्थान के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा- कांग्रेस के लीडर महलों में हैं रहते, किताबों से पढ़कर हैं बोलतें, बातें तो करते हैं बड़ी बड़ी, लेकिन जब आती है अनैतिकता की आंधी, तो मंद गांधी महात्मा गांधी के पीछे जाते हैं छिप, राजस्थान में इनकी कोई नहीं सुनता, माकन, पांडे और वेणुगोपाल गए, पूरे दिन बड़ी बड़ी लगी चौपालें, लेकिन वहां हुआ कुछ नहीं, राजस्थान कांग्रेस में नोटों के आगे कुछ नहीं चलता’, सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए राज्यवर्धन ने कहा- राजस्थान में केवल एक लक्ष्य है कुछ भी होता रहे बची रहनी चाहिए अपनी कुर्सी, राजस्थान में केवल मुख्यमंत्री के प्रति देखी जाती है लॉयल्टी’
RELATED ARTICLES