अटल जी की तर्ज पर प्रोफेसर साहब का अनूठा प्रदर्शन, ऊंटगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल के बढ़ते दामों का जताया विरोध: पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र स्थित जोरावर सिंह गेट पेट्रोल पंप पर हुआ जोरदार प्रदर्शन, मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, ऊंटगाड़ी पर सवार हुए महेश जोशी, ऊंटगाड़ी पर सवार मुख्य सचेतक जोशी ने रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं से लगवाए नारे, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी और प्रदर्शन, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सहित महंगाई कम करने की रखी मांग, इस दौरान मेयर मुनेश गुर्जर, डिप्टी मेयर असलम फारुकी, युवा नेता रोहित जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद, महेश जोशी ने कहा- ‘ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से हर चीज हो गई है महंगी, आम आदमी का जीना हो गया मुहाल, अगर जल्द ही मोदी सरकार नहीं उठाती है कोई मजबूत कदम तो कांग्रेस पार्टी आम आदमी के हित में करेगी उग्र प्रदर्शन’, दरअसल इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो हो रहा वायरल, इस वीडियो में वाजपेयी एक बैलगाड़ी में सवार होकर संसद पहुंचे थे. 1973 के इस वीडियों में वाजपेयी पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों का विरोध जता रहे थे, इसी तर्ज पर आज महेश जोशी ने ऊंटगाड़ी पर सवार होकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, बस फर्क इतना है कि अटल जी के सामने थीं कांग्रेस सरकार में पीएम इंदिरा गांधी और जोशी के सामने बीजेपी की सरकार में पीएम हैं नरेन्द्र मोदी, लेकिन 1973 में भी मांग यहीं थी और आज भी
RELATED ARTICLES