निलंबित कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई आज 10 बजे होंगे भाजपा में शामिल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात: हरियाणा की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने किया भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का ऐलान, बिश्नोई ने खुद ट्वीट कर बताया कि गुरुवार सुबह वो होंगे भाजपा में शामिल, हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद से ही बिश्नोई को लेकर जारी थीं अटकलें, मंगलवार शाम को बिश्नोई ने आदमपुर स्थिति आवास पर समर्थकों के साथ की थी बैठक, जिसके बाद कांग्रेस बिश्नोई ने ने कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट ने 27 साल का काटा है वनवास, और अब इसके वनवास खत्म होने का आ गया है समय, आदमपुर इलाके के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी, आदमपुर एक बार फिर बनेगा विकास का उदाहरण, इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने किए दो ट्वीट, पहले ट्वीट में लिखा कि 4 अगस्त को 10.10 बजे वह चले जाएंगे भाजपा में, वहीं दूसरा ट्वीट कर विश्नोई ने कहा- घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है

img 20220803 080554
img 20220803 080554

Leave a Reply