लोगों के काम नहीं होने से नाराज मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रद्द की जनसुनवाई, अधिकारियों को दी ये चेतावनी: जनसुनवाई में समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देशित करने के बावजूद समाधान नहीं होने से नाराज हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, यही नहीं बुधवार को भरतपुर में होने वाली जनसुनवाई को रद्द कर अधिकारियों को दी दो टूक चेतावनी, मीडिया से बातचीत में बोले विश्वेन्द्र सिंह- ‘बीते 2 महीने में तीन बार हुई जनसुनवाई, दूरदराज से गरीब और ग्रामीण लोग पैसा खर्च करके आते हैं जनसुनवाई, वो उम्मीद लगा कर आते हैं कि उनकी समस्या का होगा समाधान, लेकिन संबंधित अधिकारियों निर्देश देने के बावजूद गरीब जनता का नहीं कर रहे काम, इसलिए ऐसी जनसुनवाई करने से नहीं है कोई फायदा,’ मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अब किसी भी अधिकारी के खिलाफ कभी भी की जा सकती है सख्त कार्रवाई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब जनता और आम लोगों के विकास के कराना चाहते हैं काम, लेकिन अधिकारी बरत रहे हैं लापरवाही

img 20220803 073249
img 20220803 073249

Leave a Reply