महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, शिंदे गुट के विधायक सामंत पर हुआ हमला, ठाकरे समर्थक बताए जा रहे हैं हमलावर: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच की सियासी अदावत अपने चरम पर, मंगलवार शाम को पूर्व राज्य मंत्री और शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत के काफिले पर कुछ लोगों ने बोला हमला, शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने काटराज चौक पर उनके काफिले पर बोला हमला, बताया जा रहा है कि इलाके में उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने निष्ठा रैली के तहत एक जनसभा की थी आयोजित, सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट के विधायकों से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ता उदय सामंत की गाड़ी के कांच को फोड़ने के बाद हो हल्ला करते हुए वहां आए नजर, घटना का एक वीडियो भी तेजी से हो रहा है वायरल, वीडियो में देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और शिंदे गुट के साथ ही उदय सामंत के विरोध में कर रहे हैं नारेबाजी

img 20220802 225142
img 20220802 225142

Leave a Reply