Politalks.News/SachinPilot. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहे. इस दौरान सचिन पायलट का जगह जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. वहीं टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने क्षेत्रवासियों को 43 करोड़ रूपये की सौगात भी दी. पायलट ने अमीनपुरा से छानबाससूर्या पर बनास नदी पर वेन्टेड कॉजवे निर्माण कार्य के शिलान्यास सहित लगभग 43 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया. इसके साथ ही सचिन पायलट ने ग्राम बालापुरा (ग्रा.पं. बावड़ी) तथा बाहेड़ा (ग्रा.पं. अलियारी) में विगत् दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मारे गये लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आज देश में भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है. चुनाव आते ही मुद्दों से अलग हटकर बयानबाजी होने लगती है. मोदी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है.’
आपको बता दें, पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे के दौरान ग्राम पंचायत बरवास के चूली गांव में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की और इसके साथ इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया. इसके साथ ही सचिन पायलट ने दोपहर के खाने में मालपुए, खीर, दाल और पुरी का आनंद लिया. इसके बाद सचिन पायलट ने ग्रा.पं. बावड़ी के बालापुरा गांव में रामराज धाकड़की पत्नी तथा ग्रा.पं. अलियारी के बाहेड़ा गांव में किशोर जांगिड़ की पुत्रियों का कुछ दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से निधन हो गया था, उनके घर पहुंचकर सांत्वना दी. पायलट ने कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. इसके साथ ही पायलट ने ग्राम पंचायत पालड़ा, ग्राम पंचायत सोनवा, थली गांव, अलीपुरा में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की और साथ ही जनसुनवाई भी की.
यह भी पढ़े: मरी हुई पार्टी को पायलट ने किया अपने परिश्रम से जिंदा, उसी को नकारा कहते हो- कटारिया का बड़ा बयान
वहीं टोंक दौरे पर रहे सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कालाधन वापस लाने, महंगाई मिटाने व बेरोजगारी दूर करने का वादा कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के सभी वादे झूठे निकले. आज भाजपा के राज में महंगाई आसमान छू रही है. आम आदमी को कोई मदद नहीं मिल रही है. किसान विरोधी केन्द्र सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आयी जिसे किसानों के लम्बे संघर्ष के बाद सरकार को वापस लेना पड़ा. किसानों की फसल पर मिलने वाला बोनस बंद हो कर दिया गया, समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद नहीं हो रही है. भाजपा के राज में किसान पूरी तरह से निराश हो चुका है.’
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, ‘भाजपा सरकार अग्निपथ योजना लेकर आयी है और इसके द्वारा सालों से सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है. अब सेना में भर्ती होने वाले नौजवान चार साल में सेना से बाहर कर दिये जायेंगे.’ पायलट ने कहा कि, ‘सत्ता के घमण्ड में चूर भाजपा सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है. ई.डी., इनकमटैक्स, सी.बी.आई. जैसी सरकारी संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है. लोकतंत्र हमारी पूंजी है और इसे हमे संभाल कर रखना है, मजबूत बनाना है.’ पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘आप लोगों से सीधा संवाद स्थापित हो इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत मुख्यालयों की जगह आज गांवों के दौरे के कार्यक्रम बनाये गये हैं.’
यह भी पढ़े: देश में महंगाई है ही कहां, आम आदमी सुकून से खा रहा है दो वक़्त का खाना- सत्य या चिंता का विषय?
सचिन पायलट ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘आज कोई चुनाव नहीं है, कोई त्यौहार नहीं है, मैं सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं, यहां चल रहे विकास के कामों का जायजा लेने आया हूं. आपने जो भी मांगे रखी है उन्हें पूरा किया जायेगा. जनता के कामों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी.’ वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, ‘भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति करती है. मोदी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है. बीजेपी सरकार सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ कर देश में राजनीति करना चाह रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय कोई रास्ता ढूंढ़ने में लगे हैं, जिससे आसानी से सत्ता में आ जाए. हमने घोषणा पत्र में जो वायदे किए उनको करीब करीब पुरा किया. कांग्रेस विकास के एजेंडे पर काम करती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल देश मे जज्बाती मुद्दो को भड़काकर राजनीति करती हैं.’
सचिन पायलट ने कहा कि, ‘मोदी सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाहती है. राजस्थान के भाजपा नेता कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन भाजपा सत्ता में नहीं आएगी. भाजपा के नेता सिर्फ सपने देख सकते हैं.’
आपको बता दें कि सचिन पायलट ने मंगलवार को निम्नलिखित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया: 25 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से 1.20 कि.मी. लम्बाई अमीनपुरा से छानबाससूर्या पर बनास नदी पर वेन्टेड कॉजवे निर्माण कार्य का शिलान्यास, 13 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से झिराना-टोड़ारायसिंह-केकड़ी सड़क (स्टेट हाईवे-116) का चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का लोकार्पण, 4.22 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से (1) रतवाई से बावडी वाया गोपालपुरा सड़क कार्य तथा (2) खरेड़ा से छान बाससूर्या वाया मोडाल्या सड़क कार्य का लोकार्पण, ग्राम पंचायत छान बाससूर्या में 40 लाख रूपये स्वीकृत राशि से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र, जैकमाबाद का शिलान्यास, ग्राम पंचायत छान बाससूर्या में 40 लाख रूपये स्वीकृत राशि से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र, छाणबास सूर्या का शिलान्यास, ग्राम पंचायत छान बाससूर्या में 25 लाख रूपये स्वीकृत राशि से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण, ग्रा.पं. पालड़ा के ग्राम तालिबपुरा में 10 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित सी.सी. सड़क मय नाली का लोकार्पण, ग्रा.पं. ताखोली के ग्राम ताखोली में 10 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित सी.सी. सड़क का लोकार्पण.