Politalks.News/Delhi/PMModi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर 9 सूत्रीय मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया. बता दें प्रह्लाद मोदी ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (एआईएफपीएसडीएफ) के उपाध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी सहित एआईएफपीएसडीएफ के कई सदस्य आज जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल, AIFPSDF की मांग है कि फेयर प्राइस शॉप पर अगर चावल, गेहूं, चीनी के साथ खाने के तेल और दालों का भी नुकसान होता है तो मुआवजा मिलना चाहिए. यही नहीं मुफ्त राशन वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को पूरे देश में लागू किया जाए. इसके अलावा संगठन की मांग है कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों बकाया मार्जिन का भुगतान जल्द कर दिया जाए.
आपको बता दें, धरना प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमने सरकार के सामने अपनी बाते रखी हैं और अब ये सरकार पर है कि वह हमारी मांग मांगते हैं या नहीं. प्रधानमंत्री हमारी मांग सुन रहे होंगे.’ प्रह्लाद मोदी ने प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. मोदी ने मंच से कहा कि कोरोना काल में जब प्रधानमंत्री अपने कमरे में थे, तब राशन डीलर सड़कों पर थे और लोगों की मदद कर रहे थे. प्रह्लाद मोदी ने आगे कहा कि, ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा. इस ज्ञापन में हमारे अस्तित्व के लिए हमारी लंबे समय से चली आ रही मांगों को सूचीबद्ध किया जाएगा. रहने की लागत और ओवरहेड व्यय में वृद्धि की वर्तमान स्थिति के साथ दुकान चलाना, हमारे मार्जिन में मात्र 20 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी एक क्रूर मजाक है. हम केंद्र सरकार से हमें राहत देने और हमारे वित्तीय दुखों को समाप्त करने का अनुरोध करते हैं.’
यह भी पढ़े: मरी हुई पार्टी को पायलट ने किया अपने परिश्रम से जिंदा, उसी को नकारा कहते हो- कटारिया का बड़ा बयान
प्रह्लाद मोदी ने आगे बताया कि संगठन बुधवार को एक राष्टारीय कार्यकारिणी की बैठक करेगा और इसके बाद आगे के कदम पर फैसला होगा. यहां आपको बता दें कि प्रह्लाद मोदी राशन की दुकान चलाते हैं और उनका कहना है कि राशन डीलरों की मांगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है, राशन डीलरों को जो कमीशन मिल रहा है वह बहुत ही कम है और उनकी तरफ सरकार का ध्यान नहीं है.
यह भी पढ़े: अल जवाहिरी की मौत पर दिग्विजय को याद आया ओसामा बिन लादेन’जी’, पुराने बयान पर दी सफाई
वहीं ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बसु ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि संगठन के सदस्यों की कल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने की योजना है. बसु ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह धरना जारी रहेगा. बता दें कि यह संगठन चावल, गेहूं और चीनी के हुए नुकसान के साथ-साथ दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य तेल और दालों के लिए ऊचित मुआवजे की मांग कर रहा है. संगठन ने यह भी मांग की है कि पूरे देश में मुफ्त वितरण का ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ लागू किया जाए. इसके अलावा संगठन के सदस्यों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित सभी राज्यों के लिए सभी बाकी मार्जिन की राशि तुरंत प्रदान की जानी चाहिए.