Politalks.News/DigvijaySingh. आखिरकार अमेरिका की सैन्य कार्रवाई में अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी का खात्मा हो गया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत अल-कायदा के सरगना अल-जवाहिरी को मार गिराया है. मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को सुबह 6.18 पर अल जवाहिरी को मार गिराया गया था. आतंक का ये सरगना काबुल के शेरपुर इलाके में छिपा था और जैसे ही बालकनी में निकला अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया. एक तरफ जहां अलकायदा के सरगना का खात्मा हो गया जिसे लेकर भारत में ख़ुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दिग्विजय ने अल जवाहिरी की मौत पर ख़ुशी जताई तो वहीं ओसामा बिन लादेन की मौत पर उसे ओसामा जी कहकर सम्बोधित करने पर भी दिग्गी राजा ने अपनी सफाई दी. दिग्गी राजा ने कहा कि, ‘मैं कभी भी आत्ंकवाद व आतंकवादियों का समर्थक नहीं रहा और ना कभी रहूंगा.’
अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा का सरगना अयमान अल-ज़वाहिरी मारा गया. अमेरिका पर 9/11 को हुए हमलों की साजिश अल-ज़वाहिरी और ओसामा बिन-लादेन ने मिलकर रची थी. ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने दो मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अभियान में मार गिराया था. ज़वाहिरी अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा का सरगना बना था. इसी बीच 31 जुलाई को अमेरिका की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाई में अल जवाहिरी भी मारा गया. जवाहिरी की मौत पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
यह भी पढ़े: आपके कहने पर लोगों ने ताली-थाली बजाई, अब शांति की अपील भी करके देख लो- गहलोत के निशाने पर PM मोदी
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं अलकायदी चीफ अल-जवाहिरी के खात्मे का स्वागत करता हूं. अच्छा तालिबान और बुरा तालिबान जैसा कुछ नहीं है. यह एक भ्रम है. जितनी जल्दी दुनिया इसको महसूस कर ले यह मानवता के हित में होगा. जो कोई भी समाज में नफरत और हिंसा फैलाता है वह समाज के लिए अभिशाप है.’ यहीं नहीं दिग्विजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहने वाले बयान प. मीडिया को दी गई सफाई की एक लिंक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मेरे भाजपा संघी मित्रों, आपको झूठ बोलने की बीमारी है. मैं कभी भी आतंकवाद व आतंकवादियों का समर्थक नहीं रहा और ना कभी करुंगा. चाहे वह किसी देश का हो या किसी भी धर्म का हो.’
I commend elimination of Al- Zawahiri Al, Qaida Chief. There is no Good Taliban and Bad Taliban. This illusion is a Myth. Earlier World realises it better it is for Humanity. Any one who promotes Hatred and Violence is a Curse to Society.#TalibanTerrorists #Talibans
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 2, 2022
यह भी पढ़े: 70 पार के बाबा किरोड़ी ने आमागढ़ की चढ़ाई चढ़ कर मनाया ‘विजय दिवस’, समाज के लिए सरकार से की ये मांग
आपको बता दें कि जब पाकिस्तान में चलाए गए अमेरिका के एक खुफिया ऑपरेशन जिसमें ओसामा बिन लादेन मारा गया था तब कांग्रेस नेता ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. 5 मई 2011 को जब दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा कर रहे थे तब उन्होंने ओसामा को ओसामा जी कहकर संबोधित किया था, उनके बयान की काफी आलोचना की गई थी, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने सफाई पेश की थी. दरअसल दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, ‘ओसामा बिन लादेन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. हमें इस बात की प्रसन्नता है कि उन पर जो कार्रवाई हुई है, हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन इस बात पर आश्चर्य है कि पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी से 100 गज की दूरी पर ये ओसामी जी जो कई बरसों से रह रहे थे. पाक सेना और सरकार क्या कर ररही ती. उस पर आज प्रश्न चिह्न लगता है.’