पूर्व मंत्री पुत्र और मैडम राजे के करीबी नेता के निधन से जिले में शोक की लहर, दिग्गज ब्राह्मण नेता भी थे शर्मा: पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के बेटे अशोक शर्मा का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुआ आकस्मिक निधन, जिले के ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता भी थे शर्मा, सुबह से ही उनके आवास पर राजनेता, समाजसेवी एवं जिले भर के लोग पहुंच रहे शोक संवेदना व्यक्त करने, वर्ष 2008 में पहले धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे चुनाव, लेकिन भाजपा के अब्दुल सगीर ने हरा दिया था उनको, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माध्यम से भाजपा में शामिल हो गए थे शर्मा, राजे ने उनको 2018 में राजाखेड़ा से बनाया था भाजपा का प्रत्याशी, लेकिन कांग्रेस के रोहित बोहरा से चंद मतों से हार गए थे चुनाव, राजनीति में बेदाग छवि और बेबाकी के लिए जाने जाते थे अशोक शर्मा, पिता बनवारी लाल शर्मा ने मैडम राजे को चुनाव में दी थी पटखनी, लेकिन वर्ष 2018 से पिता-पुत्र की नजदीकियां बढ़ गई थीं पूर्व सीएम राजे से, कांग्रेस ने बेटे के सपोर्ट में खड़े होने के चलते पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था बनवारी शर्मा को