सौम्या गुर्जर को ‘सुप्रीम’ राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निलंबन पर दिया स्टे, संभालेगी जयपुर ग्रेटर निगम मेयर की कुर्सी!: जयपुर ग्रेटर नगर निगम को लेकर बड़ी ख़बर, सौम्या गुर्जर दोबारा संभालेगी महापौर की कुर्सी, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के निलंबन आदेश पर दिया स्टे, सौम्या गुर्जर समेत 4 पार्षदों के निलंबन पर मिला स्टे, राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से मिला स्टे, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने दी जानकारी, SC में सौम्या गुर्जर केस में कर रहे मॉनिटरिंग, सौम्या के जयपुर स्थित घर पर जश्न का माहौल, समर्थक मना रहे जश्न, खिला रहे मिठाई, राज्य सरकार ने 6 जून को सौम्या गुर्जर को मेयर पद से और अन्य तीन पार्षदों को आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ हुए विवाद के बाद कर दिया था निलंबित, सियासी गलियारों में चर्चा,अब शील धाभाई का क्या होगा? स्वायत्त शासन ने कल ही धाभाई को दिया था 60 दिन का एक्सटेंशन

सौम्या गुर्जर को 'सुप्रीम' राहत
सौम्या गुर्जर को 'सुप्रीम' राहत

Leave a Reply