आम बजट: कपड़े, चमड़े, विदेशी मशीनरी और हीरों के जेवर सस्ते, विदेशी छाते खरीदना हुआ महंगा: उम्मीदों की लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया देश का आम बजट, विदेश से आने वाली मशीनरी होगी सस्ती और खेती के उपकरण भी होंगे सस्ते, कपड़े और चमड़े का सामान होगा सस्ता, हीरों के जेवर होंगे सस्ते, मोबाइल चार्जर हुआ सस्ता, हीरों के जेवरात पर घटाई गई कस्टम ड्यूटी, छातों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई 20 फीसदी, इस तरह हीरे के जेवर होंगे सस्ते और विदेश से आने वाले छातों पर भी ज्यादा पैसे करने होंगे खर्च