आम बजट 2022: आम आदमी फिर निराश, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, विपक्ष बनाएगा मुद्दा: उम्मीदों की लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया देश का आम बजट, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का इंतजार कर रहे लोगों के हाथ लगी निराशा, टैक्स स्लैब में इस साल भी कोई नहीं किया गया है कोई बदलाव, दूसरी तरफ आरबीआई डिजिटल करेंसी करेगी लॉन्च, निवेश के पॉपुलर जरिए क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर लगा दिया है 30% टैक्स, विपक्ष बनाएगा इनकम टैक्स में राहत न मिलने को मुद्दा, विपक्ष कॉरपोरेट टैक्स और सरचार्ज में कटौती और इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं करने के विषय को बनाएगी मुद्दा

आम बजट 2022: आम आदमी फिर निराश
आम बजट 2022: आम आदमी फिर निराश

Leave a Reply