ये बजट है गीला पटाखा, महंगाई पर नहीं की कोई बात, डिफेंस सेक्टर के लिए क्या किया एलोकेशन- थरूर: उम्मीदों की लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया देश का आम बजट, कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बजट पर दी पहली प्रतिक्रिया- ‘इस बजट को गीला पटाखा कहना नहीं होगा गलत, देश में महंगाई को लेकर इतना शोर है लेकिन इसको लेकर नहीं कही गई कोई बात, देश की सीमाओं पर इस समय स्थिति है चिंताजनक और डिफेंस सेक्टर के लिए क्या एलोकेशन है? इसको लेकर कोई साफ बात नहीं कही गई, मनरेगा के आवंटन को लेकर कोई बात नहीं हुई, ये बजट पूरी तरह से है निराशाजनक’, आज पेश हुए बजट से आम आदमी फिर निराश, टैक्स स्लैब में नहीं किया गया कोई भी बदलाव

'ये बजट है गीला पटाखा'
'ये बजट है गीला पटाखा'

Leave a Reply