img 20230102 wa0155
img 20230102 wa0155

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 2016 में लिए गए नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया सुप्रीम कोर्ट ने, 5 जजों की बेंच ने इस मामले में मोदी सरकार को दी क्लीन चिट, अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड से यह बात साफ है कि सरकार ने इस मामले में आरबीआई से किया था समुचित विचार विमर्श, 6 महीने तक दोनों के बीच हुआ था विचार, और इसके बाद ही लिया गया था यह फैसला, ऐसे में सरकार के इस फैसले को माना जाता है सही, मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे अचानक देश में लागू कर दी थी नोटबंदी, इसके तहत 1000 और 500 रुपये के नोटों को कर दिया गया था चलन से बाहर, इस फैसले के बाद पूरे देश को नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लगना पड़ा था लाइनों में, नोटबंदी के फैसले के खिलाफ 58 याचिकाएं कोर्ट में की गई थीं दाखिल, जिस पर 2 जनवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जिसके बाद लगातार विपक्ष के निशाने पर चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को मिली सुप्रीम रहत

Leave a Reply