अपराधियों का समर्थन दर्शाता है महिलाओं के प्रति भाजपा की ओछी मानसिकता- राहुल के निशाने पर BJP: गोधरा कांड के दौरान बिलकिस बानो के साथ हुए गैंगरेप के दोषियों की रिहाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर है हमलावर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साधा बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना, राहुल ने बिलबिस बानो मामले में उम्रकैद की सजा काट 11 दोषियों को माफी देने पर बीजेपी को कहा ओछी मानसिकता वाली पार्टी, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘उन्नाव- भाजपा MLA को बचाने का काम, कठुआ- बलात्कारियों के समर्थन में रैली, हाथरस- बलात्कारियों के पक्ष में सरकार, गुजरात- बलात्कारियों की रिहाई और सम्मान, अपराधियों का समर्थन महिलाओं के प्रति भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है, ऐसी राजनीति पर शर्मिंदगी नहीं होती, प्रधानमंत्री जी?,’ राहुल गांधी ने इससे पहले भी इसी मामले पर घेरा था बीजेपी को, यही नहीं राहुल ने प्रधानमंत्री से दो टूक शब्दों में कहा- ‘प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में देख रहा है अंतर’

राहुल के निशाने पर BJP
राहुल के निशाने पर BJP

Leave a Reply