EC के फैसले का महबूबा ने जताया विरोध, कहा- जम्मू कश्मीर बन गया है बीजेपी के लिए प्रयोगशाला: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमगहमी चरम पर, इसी बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लिया है बड़ा फैसला, मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदेश कुमार ने आदेश जारी किया कि अब विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में रह रहे कश्मीरी लोग वोटर लिस्ट में डलवा सकते हैं अपना नाम, EC के अनुसार राज्य में तैनात आर्म्स फोर्स के जवान से लेकर अफसर तक, सभी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर कर सकेंगे वोट, वहीं EC के आदेश पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने उठाए सवाल और बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को किया जा रहा है खत्म, बीजेपी के लिए यह बन गया है एक प्रयोगशाला, चुनाव में मतदान करने के लिए 25 लाख बाहरी वोर्टस को किया गया है शामिल, बीजेपी ईजराईल और जर्मनी की नीति लाना चाहती है कश्मीर में, बीजेपी पैसा और ईडी के बल पर बनाती है सरकार, वह किसी स्थानीय फासीवादी को बनाना चाहती है यहां शासक’

EC के फैसले का महबूबा ने जताया विरोध
EC के फैसले का महबूबा ने जताया विरोध

Leave a Reply