रितु बराला होंगी NSUI की राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से छात्रसंघ अध्यक्ष पद की उम्मीदवार, हुई घोषणा: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर, रितु बराला होंगी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार, NSUI के राजस्थान प्रभारी गुरजोत संधु ने घोषित किया नाम, जानकारी देते हुए गुरजोत संधु ने लिखा- ‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन राजस्थान सत्र 2022-23 में हो रहे छात्रसंघ चुनाव में राजस्थान विश्वविधालय जयपुर से अध्यक्ष पद हेतु रितु बराला को घोषित करता है अधिकृत प्रत्याशी,’ ऐसे में कई बड़े नामों को छोड़कर NSUI ने रितु बराला पर जताया विश्वास, पूर्व महासचिव महावीर गुर्जर सहित कई छात्रनेता आए रितु बराला के समर्थन में, आगामी 26 अगस्त को होंगे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव, अगले दिन 27 अगस्त को घोषित होंगे परिणाम, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से नहीं हो रहे थे छात्रसंघ चुनाव, इस बार भी मुकाबले में रहेगी कांटे की टक्कर

रितु बराला होंगी NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार
रितु बराला होंगी NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार

Leave a Reply