क्या इस महीने में गिर जाएगी सोरेन सरकार? बीजेपी सांसद ने दी बड़ी चुनौती- अगस्त पार करलें मुख्यमंत्री जी!: शेल कंपनी केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षित रखने व हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक लगने के बाद एक तरफ जहां जेएमएम इसे अपने लिए राहत के रूप में कर रहा है पेश, तो गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरेन सरकार को दे दी बड़ी चुनौती, पहले जेएमएम नेता ने ट्वीटर लर लिखा- ‘हमारे मुंगेरीलाल निशिकांत दुबे जी कुछ सुने की नहीं, की माननीय सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है, ख्याली पुलाव की दुनिया से बाहर आइए और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के बारे में क्या कहा गया उसे जानिए और सीधा बाबूलाल मरांडी जी के साथ निकल लीजिए हरिद्वार, शायद धुल जाएं कुछ पाप, इस पर निशिकांत दुबे ने जवाब देते हुए लिखा- ‘सौ सुनार की एक लोहार की, मुख्यमंत्री जी अगस्त पार कर लें,’ हाल ही में इससे पहले भी दुबे ने कहा था कि इस महीने राज्य में बदल सकता है बहुत कुछ, दुमका और बरहेट सीट पर उपचुनाव की आ सकती है नौबत, बहुत जल्द चुनाव आयोग से लेकर, हाई कोर्ट, लोकपाल और अवैध माइंस, भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में आने वाला है आदेश

File photo
File photo

Leave a Reply