चिराग पासवान पहुंचे सुराणा, मृतक छात्र के परिजनों से की मुलाकात, चंद्रशेखर को पुलिस ने किया डिटेन: राजस्थान के जालोर में कथित तौर पर मटकी से पानी पीने के बाद टीचर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत पर गरमाई सियासत, देश भर के विभिन्न सियासी दलों के नेताओं का जालौर दौरा जारी, इसी कड़ी में गुरूवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे सुराणा, सुराणा पहुंच चिराग ने मृतक छात्र के परिवार से की मुलाकात और साथ ही घटना की ली पूरी जानकारी, वहीं परिजनों को सांत्वना देने के बाद चिराग ने राजस्थान सरकार से न्याय की मांग की, वहीं भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर भी हैं चाहते हैं पीड़ित परिवार से मिलना, लेकिन पुलिस ने चंद्रशेखर को जोधपुर में ही कर रखा है डिटेन, बता दें इस मामले में आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन स्कूल में मौजूद टीचर और छात्र मटकी से पानी पीने वाली घटना को बता रहे हैं निराधार, छात्रों की आपसी लड़ाई के कारण टीचर ने की थी दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की पिटाई

चिराग पासवान पहुंचे सुराणा
चिराग पासवान पहुंचे सुराणा

Leave a Reply