सुमित भगासरा बने कांग्रेस सोशल मीडिया विभागाध्यक्ष, तो वहीं विधि विभाग में 8 जिला अध्यक्ष किए गए नियुक्त

img 20230405 080123
img 20230405 080123

कांग्रेस में एक बार फिर शुरू हुआ संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर, इसके साथ ही कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में भी की गई हैं नियुक्तियां, कांग्रेस विधि विभाग में 8 जिला अध्यक्ष किए गए नियुक्त, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी मंजूरी, जारी सूची के अनुसार अजमेर शहर में अनुज टंडन, अलवर में दिनेश यादव, चूरू में अनीस अहमद खान, झुंझुनू में बाबूलाल सैनी को बनाया जिला अध्यक्ष, कोटा में पदम कुमार गौतम, सवाईमाधोपुर में गुंजन जैन, टोंक में अक्षय बैरवा और उदयपुर में गिरधारी लाल शर्मा को बनाया जिला अध्यक्ष, कांग्रेस ने सुमित भागसरा को बनाया राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष, तो पांच युवा नेताओं को स्टेट कोऑर्डिनेटर की दी जिम्मेदारी, प्रतीक सिंह, विक्रम स्वामी, संजीव पुरोहित, अनुपम शर्मा, रंजना साहू को दी स्टेट कोआर्डिनेटर की दी जिम्मेदारी

Google search engine