rajendra rathore
rajendra rathore

राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष बने राजेंद्र राठौड़ का CM पद के दावेदार को लेकर आया बयान, भीलवाड़ा दौरे के दौरान सर्किट हाउस में राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर रखी अपनी बात, राठौड़ ने कहा- न मैं पहले कभी मुख्यमंत्री का दावेदार रहा न मैं भविष्य रहूंगा, हमारा काम सिर्फ मिलकर गहलोत सरकार की विदाई करना है, मैं हूं जमीनी कार्यकर्ता, वर्षों से भाजपा संगठन ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उनको पूरा करने की कोशिश की, अब चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलना निश्चित तौर पर है बड़ा काम, इस बड़े काम को शिद्दत से करने की करूंगा पूरी कोशिश, राठौड़ ने आगे कहा- मैं समझता हूं अब सदन का एक सत्र होगा आयोजित, वही सदन के बाहर व सदन के अंदर सरकार की बखिया उधेड़ने के लिए बहुत से मुद्दे हैं भाजपा के पास, उन मुद्दों को लेकर हम जाएंगे जनता के बीच, प्रदेश सरकार चेहरे पर जनकल्याणकारी योजनाओं का नकाब लगाकर जो रच रही है ढोंग, उस नकाब को हम उनके सिर से खींचकर उनकी असलियत लायेंगे सामने, आगे राठौड़ से पूर्व CM वसुंधरा राजे को लेकर सवाल पूछा की क्या वसुंधरा राजे को चुनाव कैंपेन कमेटी का बनाया जाएगा अध्यक्ष? इस पर राजेंद्र राठौड़ ने बोले- संगठन में क्या बदलाव होगा, किस कार्यकर्ता के पास क्या जिम्मेदारी हो यह फैसला हमारा संसदीय बोर्ड करता है तय, इसे जातीय सम्मेलन के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए, यह कार्यकर्ता की भूमिका के आधार पर होता है तय, उसी आधार पर बदली हुई परिस्थितियों में मुझे मिली है जिम्मेदारी, इस जिम्मेदारी को हम बखूबी निभाने की करेंगे कोशिश

Leave a Reply