ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री राजस्थान में नहीं देखा गया, इस राज्य में हर परीक्षा का पेपर हुआ है लीक- किरोड़ी मीणा: REET पेपर लीक मामले की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी की राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर भी हुआ लीक, शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के दौरान हुआ पेपर लीक, इस पर डीजीपी ने दूसरी पारी के पेपर को दोबारा कराने के दिए निर्देश, दूसरी तरफ मामले को लेकर गरमाई प्रदेश की सियासत, राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इस राज्य में हर पेपर हुआ है लीक, कांस्टेबल का पेपर तो स्ट्रांग रूम से ही हो गया लीक, पेपर लीक कराकर जो असल में चयन होने वाले बच्चे हैं, उनके अधिकारों का हो रहा है हनन और अपने चहेतों को चयन करने में लगे हुए हैं लोग, ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री राजस्थान में कभी नहीं देखा गया, गंभीरता से लेना चाहिए इसे सीएम गहलोत को, अगर इसे लोगे हल्के में तो लोगों में फैलेगा असंतोष और बिगड़ सकती है क़ानून व्यवस्था

कांस्टेबल भर्ती पेपर लेकर मामला
कांस्टेबल भर्ती पेपर लेकर मामला

Leave a Reply