श्रीलंका में कभी भी थम सकते हैं गाड़ियों के पहिए, खुद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने की खुद इसकी पुष्टि: श्रीलंका के हालात अब हो चले हैं बद से बदतर, देश में खत्म हो गया है पेट्रोल, साथ ही विदेशी मुद्रा भंडारण भी हो चुका है खत्म, श्रीलंका के पास नहीं बचे हैं इतने पैसे कि वो विदेश से तेल जैसे जरूरी सामानों को खरीद सके, पेट्रोल पंप पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार आज से हो जाएंगी बेमतलब, क्योंकि पूरे श्रीलंका में अब नहीं बचा है एक बूंद भी पेट्रोल, 15 घंटे की बिजली कटौती और जबरदस्त महंगाई ने लोगों का जीना कर दिया है मुश्किल, खुद प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने की देश के वर्तमान हालातों की पुष्टि तो वहीं प्रधानमंत्री सिंघे को देश का खर्च चलाने के लिए 2.4 ट्रिलियन श्रीलंकाई रुपये की है जरूरत, जबकि सरकार को मिलने वाला राजस्व मात्र 1.6 ट्रिलियन श्रीलंकाई रुपये ही है, इसकी भरपाई के लिए श्रीलंका की संपत्तियों को बेचने तक की आ गई है नौबत

श्रीलंका में कभी भी थम सकते हैं गाड़ियों के पहिए
श्रीलंका में कभी भी थम सकते हैं गाड़ियों के पहिए

Leave a Reply