Politalks.News/Gujrat/Delhi. ‘जीवन में सफल वही लोग होते है जो कुछ कर दिखाते है और जिनके जीवन में जिम्मेदारी का भाव होता है. ये जिम्मेदारी का भाव व्यक्ति के जीवन में अवसर की भावना को भी जन्म देता है.’ ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. पीएम मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय (PDUP) के 8वें दीक्षांत समारोह (कॉन्वोकेशन) को शनिवार को संबोधित कर रहे थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संस्थान से पास होने वाले छात्र देश की नई ताकत बनेंगे. पीएम मोदी ने एनर्जी क्षेत्र में असीम संभावनाएं होने की बात भी कही.
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ऐसे समय में ग्रेजुएट होना जब दुनिया इतने बड़े संकट से जूझ रही है, ये कोई आसान बात नहीं है. लेकिन आपकी क्षमताएं इन चुनौतियों से कहीं ज्यादा बड़ी हैं. समस्याएं क्या हैं, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आपका उद्देश्य क्या है, आपकी प्राथमिकता क्या है और आपका प्लान क्या है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आप अपने जीवन में पहली बार किसी कठिनाई का सामना कर रहे होंगे. ऐसा भी नहीं है कि ये चुनौती भी आखिरी होगी. ऐसा भी नहीं है कि सफल व्यक्तियों के पास समस्याएं नहीं होतीं, लेकिन जो चुनौतियों को स्वीकार करता है, उनका मुकाबला करता है, उनका समाधान करता है, वो ही व्यक्ति सफल होता है.
Addressing the students of PDPU during their Convocation. https://t.co/TI34n8PykZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2020
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जीवन में वही लोग सफल होते है, वही लोग कुछ कर दिखाते है जिनके जीवन में जिम्मेदारी का भाव होता है. जिम्मेदारी का भाव व्यक्ति के जीवन में अवसर की भावना को भी जन्म देता है. जबकि विफल वो होते है जो सेंस ऑफ बर्डेन में जीते हैं.
यह भी पढ़ें: सिब्बल के बाद सुबोधकांत ने उठाए पार्टी पर सवाल, कहा- नट-बोल्ट टाइट करने की जरूरत
कॉन्वोकेशन के अवसर पर छात्रों और उनके माता पिता को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब लोग सवाल उठाते थे कि इस तरह की यूनिवर्सिटी कितना आगे बढ़ पाएगी. लेकिन यहां के विद्यार्थियों ने, प्रोफेसर्स ने और यहां से निकले प्रोफेशनल्स ने इन सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं. आज आप ऐसे समय में इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, जब महामारी के चलते पूरी दुनिया के ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में आज भारत में एनर्जी क्षेत्र में ग्रोथ की, एंटरप्रयोनशिप की, एम्पलॉएमेंट की, असीम संभावनाएं हैं.
पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीडीपीयू ने उद्योग सहित कई क्षेत्रों में अपना विस्तार किया है. पीएम मोदी ने गुजरात सरकार से यूनिवर्सिटी को एक एनर्जी यूनिवर्सिटी के रूप में तब्दील करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार से मैं इसके लिए अनुरोध करता हूं. इसकी कल्पना मैंने ही की थी. अगर विचार ठीक लगे तो उस पर आगे बढ़िए.
प्रधानमंत्री मोदी ने अंत में कहा कि आज देश अपने कॉर्बन फूटप्रिंट को 30-35% तक कम करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है. प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को हम 4 गुणा तक बढ़ाएं. उम्मीद है कि इस संस्थान से पास होने वाले छात्र देश की नई ताकत बनेंगे.