चंद्रा ने स्वीकारी हार! गहलोत सहित सभी प्रत्याशियों को दी बधाई, जताया आभार, क्रॉस वोटिंग पर बोली बड़ी बात: राज्यसभा के चुनाव परिणाम आने से पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा ने इनडाइरेक्ट में स्वीकारी हार, सूत्रों की मानें तो विधानसभा से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुए सुभाष चंद्रा, वहीं इससे पहले मीडिया से की लंबी बता, इस दौरान समर्थन देने वाली भाजपा और रालोपा का जताया आभार, जीतने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी शुभकामनाएं और बधाई, कहा- ‘मैं इस चुनाव में जीतूं या ना नहीं, लेकिन राजस्थान के साथ बन गया मेरा एक नाता और राजस्थान से जुड़े जो भी काम होंगे, उन्हें करवाने का मैं करूंगा पूरा प्रयास,’ वहीं भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग से जुड़े सवाल पर चंद्रा ने कहा- जब मैं दूसरे से अपेक्षा कर सकता हूं कि वो मुझे वोट दें, तो फिर भाजपा ने भी कर दिया होगा तो इसमें नई और आश्चर्य वाली क्या है बात,’ अपनी सम्भावित हार को भांप दोपहर 3.15 बजे ही विधानसभा से रवाना हो गए सुभाष चंद्रा, हां लेकिन जाने से पहले चंद्रा ने जताया सभी का आभार