BTP विधायकों ने व्हिप के विरुद्ध कांग्रेस के पक्ष में डाला वोट, प्रदेश अध्यक्ष का तो आ चुका है बुढापा- बोले रोत: राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीटीपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में डाला वोट, जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने व्हिप जारी कर वोट देने से किया था इनकार, इस पर बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने तो यह तक कह डाला कि, व्हिप जारी करने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का आ चुका है बुढापा, जिसके चलते कई चीजें नहीं समझ पाते हैं वो, रोत ने कहा- उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ही किया है मतदान, इन चुनाव में पार्टी का व्हिप जारी करने का अधिकार प्रदेशाध्यक्ष को नहीं बल्कि विधानसभा में उनकी पार्टी के नेता को है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने नियमों के विपरीत जारी कर दिया व्हिप, क्षेत्र के विकास के लिए दोनों विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का लिया है निर्णय, साथ ही काकरा डूंगरी प्रकरण में जिन युवाओं के खिलाफ मामले थे दर्ज, उन पर भी वापस लेने के लिए सरकार करेगी आवश्यक कार्रवाई

img 20220610 wa0163
img 20220610 wa0163

Leave a Reply