Politalks.News/Gujarat. इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा एक बार फिर गुजरात में जीत का परचम फहराने के लिए अपनी तैयारियों में लग गए हैं. भाजपा के सियासी दिग्गज एक के बाद प्रदेश का दौरा कर रहे हैं तथा पार्टी को निचले स्तर से उपर तक मजबूत करने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली. पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहते हैं और यही कारण है कि वे एक के बाद एक गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पिछले दो हफ्ते में दूसरी बार गुजरात पहुंचे और नवसारी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को करोड़ो रूपये की सौगात दी. यहीं नहीं पीएम मोदी ने नवसारी पहुंच अपने गुरूजी से मुलाकात भी की और आशीर्वाद लिया.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर रहे. पीएम मोदी ने गुजरात गौरव अभियान के तहत 3000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और साथ ही नवसारी पहुंच विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है. वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया. लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था. गुजरात छोड़ने के बाद जिन जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सी.आर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है.’
यह भी पढ़े: नूपुर को मिला प्रज्ञा का साथ, कहा- हिंदुओं का है भारत, सच कहना है अगर बगावत तो समझो हम भी बागी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था. बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है.’ विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया. जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि ये काम करने में मेहनत ज्यादा लगती है.’
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को IN-SPACE मुख्यालय का उद्धघाटन भी किया और इसरो प्रमुख को बधाई भी दी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में सभा को संबोधित करने के बाद अपने पूर्व स्कूली शिक्षक से मुलाकात की. उनके स्कूल टीचर का नाम जगदीश नाइक है. पीएम मोदी इस तस्वीर में अपने टीचर को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं, तो वहीं उनके पूर्व स्कूल टीचर उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. यह बात बड़ी ही गौरवान्वित करने वाली है कि किसी भी टीचर के लिए इससे ज्यादा खुशी का दिन क्या हो सकता है कि, उसका पढ़ाया हुआ कोई छात्र देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हो और उसका आशीर्वाद लेने उसके पास पहुंचे.