गहलोत का सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी को तोहफा, वासनिक, सुरजेवाला और तिवारी पहुंचे राज्यसभा: राजस्थान की 4 सीटों पर हुए राज्यसभा के चुनाव के पहले से सम्भावित परिणामों पर लगी फाइनल मुहर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सियासी जादूगरी के आगे एक बार फिर मात खा गई भाजपा, राजस्थान से उतारे गए सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के पसंदीदा उम्मीदवार क्रमश: मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला प्रमोद तिवारी को जीत दिलाकर गहलोत ने भेजा राज्यसभा, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी भी पहुंचे राज्यसभा, अगले 6 साल तक राजस्थान के मुद्दों को जोरशोर से उच्च सदन में उठाने की करी है बात, लेकिन हरियाणा से स्याही कांड के जरिए 2016 में राज्यसभा जा चुके सुभाष चंद्रा की यहां नहीं गली दाल, हालांकि चंद्रा के नामांकन के बाद से लगातार लगाए जा रहे थे कई तरह के कयास, लेकिन साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति के सियासी गुरु सीएम गहलोत ने सारे कयासों को बताई धता, दो प्रत्याशीयों की जीत थी तय लेकिन तीसरे प्रत्याशी तिवारी को जीता आलाकमान को दिया बड़ा तोहफा

img 20220610 wa0181
img 20220610 wa0181

Leave a Reply