राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे वासनिक, सुरजेवाला और तिवारी को सीएम गहलोत और पायलट ने दी बधाई: राजस्थान की 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए परिणाम हुए जारी, 200 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42, और प्रमोद तिवारी को मिले 41 वोट, तो वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को मिले 43 वोट, भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को मिले 31 वोट, वहीं सीएम गहलोत ने तीनो विजयी प्रत्याशियो को दी बधाई, कहा- मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद राजस्थान के हक की मजबूती से करेंगे पैरवी, यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए है जरूरी बहुमत, परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का किया प्रयास, हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को दिया करारा जवाब, 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का करना पड़ेगा सामना,’ वहीं सचिन पायलट ने कहा- प्रदेश में संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवारों को विजयी होने पर मैं देता हूं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

img 20220610 wa0192
img 20220610 wa0192

Leave a Reply