क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक कुशवाहा को बीजेपी ने किया निलंबित, कारण बताओ नोटिस किया जारी: राजस्थान राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर हुआ बड़ा एक्शन, भाजपा की धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के समर्थन में किया था मतदान, ऐसे में भाजपा ने तुरन्त लिया एक्शन, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कुशवाहा को किया निष्काषित, दिया कारण बताओ नोटिस, बीजेपी ने शोभारानी कुशवाहा से 7 दिन में मांगा जवाब, क्यों न आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता कर दिया जाए निलंबित, कटारिया ने मीडिया को बताया- शोभारानी कुशवाहा ने उनसे कहा कि उनके पति लम्बे समय से जेल में हैं बन्द, कई तरह के हम पर हैं दबाव, लेकिन चाहे कुछ हो पार्टी के व्हिप जारी करने के बाद इस तरह किसी औऱ पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना आता है घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में, मैंने कुशवाहा को नोटिस जारी कर किया नेता प्रतिपक्ष का काम, अब पार्टी की सदस्यता से हटाना या न हटाना है शीर्ष नेताओं का काम

img 20220610 wa0195
img 20220610 wa0195

Leave a Reply