छात्रसंघ चुनाव का घमासान, राजस्थान विश्वविद्यालय के परिणाम के पल पल बदलते रुझान, निर्दलीय आगे: छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए मतगणना जारी, राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव परिणाम के रूझान बदल रहे हैं पल-पल, NSUI और ABVP से हटकर इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के बाजी मारने की जताई जा रही यही संभावना, खबर लिखे जाने तक निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी और निहारिका जोरवाल के बीच चल रही है कांटे की टक्कर, फिलहाल निर्मल चौधरी ने बना रखी है बढ़त, निर्मल चौधरी ने निहारिका जोरवाल को करीब 500 वोटों से कर दिया है पीछे, निहारिका जोरवाल अब दूसरे नंबर पर है आ गई, वहीं एनएसयूआई और एबीवीपी तीसरे और चौथे नंबर के लिए कर रहे हैं जंग, कोरोना महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए थे छात्रसंघ चुनाव, फिलहाल वोटों की गिनती जारी है, कुछ देर में फाइनल नतीजे आ सकते हैं सबके सामने