हेमंत सोरेन ने बुलाई महागठबंधन की बैठक, बैग लेकर पहुंचे विधायक, होटल में कैद होंगे MLA?: झारखंड में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को महागठबंधन के विधायकों की बुलाई गई बैठक, रांची में चल रही इस बैठक में शामिल होने के लिए विधायकों के पहुँचने का सिलसिला जारी, मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायक अपने साथ एक बैग भी लेकर आए हैं, सूत्रों का कहना है कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिए महागठबंधन अपने नेताओं को होटल में ठहराने की कर रहा है व्यवस्था, बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को कर सकती है छत्तीसगढ़ शिफ्ट, इसके लिए सीएम हाउस के अंदर एक लग्जरी बस भी पहुंची है, वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों के कहीं भी जाने से किया इनकार तो मांडर से कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- ‘हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है, सीएम हाउस में रहने को कहा जायेगा तो वहां रहेंगे, दूसरी तरफ CM हेमंत सोरेन की विधायकी रद्द करने का नोटिफिकेशन शनिवार को किसी भी समय चुनाव आयोग की तरफ से किया जा सकता है जारी