4043 वोटों के साथ निर्मल चौधरी बने राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, समर्थकों में दौड़ी ख़ुशी की लहर: छात्रसंघ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान विश्वविद्यालय में बेहद रोमांचक मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने मारी बाजी, निर्मल चौधरी बने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय की तरफ से उनके नाम की हुई आधिकारिक घोषणा, चौधरी के समर्थकों में है जबरदस्त खुशी की लहर, निर्मल चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल के बीच देखी गई कांटे की टक्कर, दोनों ही प्रत्याशियों के बीच 1500 वोटों का रहा अंतर, निर्मल चौधरी को जहाँ 4043 वोट मिलें तो वहीं निहारिका को मिले 2500 वोट, NUSI तीसरे तो ABVP चौथे नंबर पर रही, वहीं महासचिव पद के लिए ABVP ने मारी बाजी, ABVP के अरविन्द झाझड़ा हुए विजयी, तो उपाध्यक्ष के पद पर रहा निर्दलीय उम्मीदवार का रहा दबदबा, अमीषा मीणा ने की जीत दर्ज, बता दें 2 साल बाद हुए इस छात्रसंघ चुनाव में ABVP का रहा दबदबा, सात कॉलेजों में से 5 में ABVP और दो में NSUI प्रत्याशी जीते 

निर्मल चौधरी बने अध्यक्ष
निर्मल चौधरी बने अध्यक्ष
Google search engine