पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जोरदार बढ़त, बीजेपी काफी पीछे, RLP और निर्दलीयों ने चौंकाया: 6 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर और सिरोही में मतगणना का दौर जारी,  1564 पंचायत समितियों में से 208 के परिणाम घोषित, कांग्रेस ने 100, बीजेपी 59, RLP-7 अन्य ने 42 पंचायत समितियों पर जमाया कब्जा, पंचायत चुनाव में लहराता दिख रहा कांग्रेस का परचम, सत्ता पक्ष की ओर गांव के मतदाताओं का रुझान, रुझानों में 6 में से 1 जिला परिषद में कांग्रेस का बनता दिख रहा बोर्ड, जयपुर में तो कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, झोटवाड़ा, विराटनगर और चाकसू में भारी जीत की दर्ज, आमेर में जारी है कांटे का मुकाबला, आमेर में रुझानों में कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर, निर्दलीयों के हाथ में हो सकती है सत्ता की चाबी,जोधपुर में कांग्रेस बीजेपी से बहुत आगे, आरएलपी ने बिगाड़ा भाजपा का गणित, दौसा के सिकराय में कांग्रेस को मिला बहुमत, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का दौर है जारी

पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जोरदार बढ़त
पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जोरदार बढ़त

Leave a Reply