पंचायत चुनाव में आमेर में मुकाबला ‘टाई’, पूनियां नहीं दिला पाए भाजपा को बहुमत, निर्दलीय रोशन पर सभी की नजरें: पंचायत चुनाव में सबसे रोचक परिणाम आया आमेर से, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का विधानसभा क्षेत्र है आमेर, यहां परिणाम कांग्रेस और बीजेपी में रहा है टाई, 23 में से कांग्रेस ने यहां 11 और बीजेपी ने भी 11 सीटों पर दर्ज की है जीत, एक सीट पर निर्दलीय ने मारी बाजी, अब निर्दलीय तय करेगा कौन बनेगा प्रधान?, पूर्व प्रदेश की नजरें की आमेर के पंचायत चुनाव परिणाम पर, सतीश पूनियां के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार परिणाम लाकर सभी को चौंकाया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां खुद के विधानसभा क्षेत्र आमेर में बीजेपी को नहीं दिला पाए बहुमत, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, पूनियां ने यहां गांव गांव जाकर किया था प्रचार, फिर भी बहुमत से दूर रही भाजपा, निर्दलीय भी बताया जा रहा है कांग्रेस के पक्ष में, निर्दलीय रोशन लाल पर हैं सभी की नजरें, ऐसे में क्या प्रधान बना पाएंगे पूनियां?

आमेर में सतीश पूनियां नहीं दिला पाए भाजपा को बहुमत
आमेर में सतीश पूनियां नहीं दिला पाए भाजपा को बहुमत

Leave a Reply