दौसा के सिकराय में कांग्रेस को बहुमत
Related
Previous article पायलट कैंप के सिपहसालारों ने फहराया कांग्रेस का परचम, वेद प्रकाश सौलंकी-इंद्राज गुर्जर ने दिखाया दम: चाकसू में कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम, पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सौलंकी ने दिखाया दम, पायलट कैंप के ही विधायक इंद्राज गुर्जर ने विराटनगर में बड़ी जीत की ओर, विराटनगर में 9 में जीत और 6 में जीत की ओर, मंत्री लालचंद कटारिया ने दिखाया दम, झोटवाड़ा पंचायत समिति कांग्रेस की जीत 17 में 10 कांग्रेस 7 भाजपा की जीत, आमेर में रोचक होता मुकाबला, 13 सीटों में से 6 पर कांग्रेस, 6 पर भाजपा के प्रत्याशियों की जीत,1 सीट गई निर्दलीय के खाते में, बस्सी पंचायत समिति में भी कांग्रेस ने बनाई बढ़त, इधर मौजमाबाद से बाबूलाल नागर की पुत्रवधु ने दर्ज की जीत, प्रत्याशी रुपाली नागर जीत की दर्ज, IPS अनिल गोठवाल के बेटे की भी जीत
Next article पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जोरदार बढ़त, बीजेपी काफी पीछे, RLP और निर्दलीयों ने चौंकाया: 6 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, जोधपुर और सिरोही में मतगणना का दौर जारी, 1564 पंचायत समितियों में से 208 के परिणाम घोषित, कांग्रेस ने 100, बीजेपी 59, RLP-7 अन्य ने 42 पंचायत समितियों पर जमाया कब्जा, पंचायत चुनाव में लहराता दिख रहा कांग्रेस का परचम, सत्ता पक्ष की ओर गांव के मतदाताओं का रुझान, रुझानों में 6 में से 1 जिला परिषद में कांग्रेस का बनता दिख रहा बोर्ड, जयपुर में तो कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, झोटवाड़ा, विराटनगर और चाकसू में भारी जीत की दर्ज, आमेर में जारी है कांटे का मुकाबला, आमेर में रुझानों में कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर, निर्दलीयों के हाथ में हो सकती है सत्ता की चाबी,जोधपुर में कांग्रेस बीजेपी से बहुत आगे, आरएलपी ने बिगाड़ा भाजपा का गणित, दौसा के सिकराय में कांग्रेस को मिला बहुमत, कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का दौर है जारी