करौली में बाइक रैली पर पथराव पुलिस की अदूरदर्शिता का परिणाम, आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई- राठौड़: करौली में बवाल का मामला, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, राठौड़ का ट्वीट- ‘करौली में हटवारा बाजार में हिन्दू नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव व आगजनी की घटना पुलिस की अदूरदर्शिता व अकर्मण्यता का है परिणाम, जब प्रशासन को रैली की जानकारी पहले से ही थी तो असामाजिक तत्वों को क्यों होने दिया गया एकत्रित?, असामाजिक तत्वों के दुस्साहस के समक्ष पुलिस साबित हुई बौनी, बाइक रैली पर पथराव निकृष्ट लोगों की साजिश का है हिस्सा, जिसकी मैं करता हूं कड़ी भर्त्सना, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई’, राठौड़ ने लोगों से की शांति की अपील, करौली में आज नवसंवत्सर के उपलक्ष में आयोजित बाइक रैली के दौरान हुआ है जमकर बवाल, पुलिस ने एहतियातन लगा दिया है कर्फ्यू

करौली में बवाल का मामला
करौली में बवाल का मामला

Leave a Reply