ये लोकतंत्र के हत्यारे, उड़ाते हैं संविधान की धज्जियां, CJI को CBI के लिए करनी पड़ी है टिप्पणी- गहलोत

बढ़ती महंगाई के खिलाफ जोधपुर में कांग्रेस का धरना, सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- ये लोग संविधान की उड़ाना चाहते हैं धज्जियां, लोकतंत्र के हैं हत्यारे, हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये करेंगे पेट्रोल-डीजल महंगा', सीएम ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला, बोले- हार से निराश होने की नहीं है जरूरत, राजनीति में चलती रहती है हार-जीत, कांग्रेस का डीएनए और देश का डीएनए है एक'

हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये करेंगे पेट्रोल-डीजल महंगा- गहलोत
हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये करेंगे पेट्रोल-डीजल महंगा- गहलोत

Politalks.news/Rajasthan/Gehlot. ‘देश में संविधान का निर्माण कांग्रेस के जमाने में हुआ है. कांग्रेस संविधान की रक्षा करती है’- यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर में महंगाई के विरोध में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कही. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हम संविधान की रक्षा करते है’. भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि, ‘वे लोग इसकी धज्जियां उडाने में लगे हैं, जबकि कांग्रेस व देश का डीएनए एक (DNA of Congress and country is one) ही है’. सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि, ‘मैने सुना है कि देश के चीफ जस्टिस ने सीबीआई को लेकर टिप्पणी करनी पड़ी है’. इससे पहले सीएम गहलोत ने शनिवार को जोधपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद वो चेटीचंड के पर्व पर झूलेलाल मंदिर भी पहुंचे. वहां कुछ देर बिताने के बाद सीएम सर्किट हाउस गए और जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर महंगाई के विरोध में चल रहे कांग्रेस के आंदोलन में शामिल हुए.

हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये करेंगे पेट्रोल-डीजल महंगा- गहलोत
धरने में शामिल होने पहुंचे सीएम गहलोत कहा कि, ‘हमने कहा था कि चुनाव खत्म होते ही ये पेट्रोल-डीजल महंगा करेंगे. अब लगातार पेट्रोल डीजल-महंगा हो रहा है. इसके साथ ही सभी चीजें महंगी हो रही हैं. यूपीए सरकार के विरुद्ध झूठ बोलने का काम कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें- महिला ने बताई समस्या तो बहरोड़ विधायक ने समारोह में सरेआम लगा दी फटकार, शुरू हुए सियासी कयास

‘सुप्रीम कोर्ट को सीबीआई के लिए करनी पड़ी टिप्पणी’

वहीं बीते रोज एक व्याख्यान कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना द्वारा सीबीआई को लेकर की गई टिप्पणी पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘अब देश के ऐसे हालात हैं कि आप सब सोच सकते हैं कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर भी अब सवाल न्यायालय से उठने लगे हैं. अब समीक्षा का विषय बन गया है कि सीबीआई छापे क्यों डाल रही है. जैसे चुनाव आते हैं सीबीआई के छापे पड़ने शुरू होते हैं और चुनाव खत्म होते ही ये भी खत्म हो जाते हैं. जब चुनाव था तो मेरे भाई के घर पर ईडी को भेज दिया अब कहां गई ईडी.’

‘कांग्रेस का डीएनए और देश का डीएनए एक’

सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस का डीएनए और देश का डीएनए एक है, संविधान हमारे समय बना था संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. ये लोग संविधान की धज्जियां उड़ाना चाहते हैं, लोकतंत्र के हत्यारे हैं. हमारी विचारधारा मजबूत है नैतिकता हमारे पास है इनके पास नैतिकता नहीं है. जब भी चुनाव आते हैं तो ये छापे मारना शुरू करते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होता है तो छापे खत्म हो जाते हैं.’

यह भी पढ़ें- बेनीवाल ने सदन में उठाई दलित हितों के संरक्षण की मांग, जातीय जनगणना पर सरकार को लिया आड़े हाथ

‘हार से डरने की नहीं है जरुरत’

5 राज्यों में मिली करारी हार को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है हार जीत तो होती रहती है, इंदिरा गांधी के समय हम लोगों ने राजनीति में बहुत बड़ा संघर्ष किया था इसका नतीजा है कि आज जितने भी बड़े नेता हैं वो सभी उसी दौर के हैं. मैं भी जिलाध्यक्ष हुआ करता था, मुझे भी जेल जाना पड़ा था.’

Google search engine