स्टील किंग मित्तल की राजस्थान में 19 हजार करोड़ के निवेश की योजना, सीएम गहलोत से की मुलाकात: राजस्थान में जन्में भारतीय मूल के मशहूर उद्योगपति, स्टील किंग और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने सीएम अशोक गहलोत से की मुलाकात, लक्ष्मी मित्तल ने जताई मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी इच्छा, कहा- उनकी एक पावर सेक्टर की कंपनी HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) प्रदेश में लगाना चाहती है 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क, इसके लिए उनकी प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश की है योजना, सीएम गहलोत से मुलाकात के दौरान खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, इंडस्ट्री सेक्रेटरी आशुतोष पेडनेकर और स्पेशल सेक्रेटरी अमित ढाका भी रहे मौजूद, लंदन में रहने वाले विश्व के 91वें सबसे धनी व्यक्ति लक्ष्मी मित्तल का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में हुआ था, 19.1 बिलियन यूएस डॉलर (फोर्ब्स 2021 के मुताबिक) आंकी गई है मित्तल की कुल संपत्ति, वर्ष 2008 में एलएन मित्तल नवाजे जा चुके हैं पद्म विभूषण पुरस्कार से भी

fb img 1629638257620
fb img 1629638257620
Google search engine