बड़ा बेटा होने के नाते तेजप्रताप को सौंपें लालू अपनी गद्दी, न कि तेजस्वी को- जदयू सांसद सुनील कुमार: बिहार में लालू के लालों के बीच जगजाहिर हुई खींचतान के बाद पड़ौसी करने लगे कटाक्ष, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा- आज उस घर में लालू जी के बाद कोई वारिस है, तो वह हैं तेज प्रताप यादव, लेकिन यह है उनके घर की अपनी राजनीति, लालू ने बड़े बेटे को साइड कर दिया और छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बढ़ा रहे हैं आगे, आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि तेजप्रताप को रहना चाहिए अनुशासन में, मैं कहता हूं कि अनुशासन तो तेजस्वी यादव को सीखना चाहिए कि बड़े भाई को सौंप देनी चाहिए राजगद्दी, क्योंकि असली मालिक तो वह हैं राजगद्दी के, लेकिन आप बेचैन हैं सीएम बनने के लिए और बड़े भाई को कर रहे हैं साइड में, लालू यादव को चाहिए था कि बैठकर इसमें जो बड़ा है उसको राजगद्दी देने की करें घोषणा, लेकिन जो हो रहा है वह अच्छी बात नहीं है, बड़े का हक मारकर छोटे को देना, इससे अस्थिरता भी पैदा हो सकती है घर में

tejnew 1628394017
tejnew 1628394017
Google search engine