Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बड़ा बेटा होने के नाते तेजप्रताप को सौंपें लालू अपनी गद्दी, न...

बड़ा बेटा होने के नाते तेजप्रताप को सौंपें लालू अपनी गद्दी, न कि तेजस्वी को- जदयू सांसद सुनील कुमार: बिहार में लालू के लालों के बीच जगजाहिर हुई खींचतान के बाद पड़ौसी करने लगे कटाक्ष, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा- आज उस घर में लालू जी के बाद कोई वारिस है, तो वह हैं तेज प्रताप यादव, लेकिन यह है उनके घर की अपनी राजनीति, लालू ने बड़े बेटे को साइड कर दिया और छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बढ़ा रहे हैं आगे, आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि तेजप्रताप को रहना चाहिए अनुशासन में, मैं कहता हूं कि अनुशासन तो तेजस्वी यादव को सीखना चाहिए कि बड़े भाई को सौंप देनी चाहिए राजगद्दी, क्योंकि असली मालिक तो वह हैं राजगद्दी के, लेकिन आप बेचैन हैं सीएम बनने के लिए और बड़े भाई को कर रहे हैं साइड में, लालू यादव को चाहिए था कि बैठकर इसमें जो बड़ा है उसको राजगद्दी देने की करें घोषणा, लेकिन जो हो रहा है वह अच्छी बात नहीं है, बड़े का हक मारकर छोटे को देना, इससे अस्थिरता भी पैदा हो सकती है घर में

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
स्टील किंग मित्तल की राजस्थान में 19 हजार करोड़ के निवेश की योजना, सीएम गहलोत से की मुलाकात: राजस्थान में जन्में भारतीय मूल के मशहूर उद्योगपति, स्टील किंग और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल ने सीएम अशोक गहलोत से की मुलाकात, लक्ष्मी मित्तल ने जताई मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी इच्छा, कहा- उनकी एक पावर सेक्टर की कंपनी HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) प्रदेश में लगाना चाहती है 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क, इसके लिए उनकी प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश की है योजना, सीएम गहलोत से मुलाकात के दौरान खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, इंडस्ट्री सेक्रेटरी आशुतोष पेडनेकर और स्पेशल सेक्रेटरी अमित ढाका भी रहे मौजूद, लंदन में रहने वाले विश्व के 91वें सबसे धनी व्यक्ति लक्ष्मी मित्तल का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में हुआ था, 19.1 बिलियन यूएस डॉलर (फोर्ब्स 2021 के मुताबिक) आंकी गई है मित्तल की कुल संपत्ति, वर्ष 2008 में एलएन मित्तल नवाजे जा चुके हैं पद्म विभूषण पुरस्कार से भी
Next article
पायलट कल जोधपुर और बालोतरा दौरे पर विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर करेंगे शोक व्यक्त: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कल रहेंगे जोधपुर और बालोतरा दौरे पर, गुड़ामालानी विधायकहेमराम चौधरी के पैतृक गांव पहुंच उनके भाई के निधन पर शोक संवेदनाएं करेंगे व्यक्त, सचिन पायलट सोमवार 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट, वहां से सीधे सड़क मार्ग से गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर उनके पैतृक आवास मूल जी की ढाणी बालोतरा पहुंचकर शोक संवेदना करेंगे व्यक्त, बालोतरा से वापस आकर जोधपुर सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img