पायलट कल जोधपुर और बालोतरा दौरे पर विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर करेंगे शोक व्यक्त: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कल रहेंगे जोधपुर और बालोतरा दौरे पर, गुड़ामालानी विधायकहेमराम चौधरी के पैतृक गांव पहुंच उनके भाई के निधन पर शोक संवेदनाएं करेंगे व्यक्त, सचिन पायलट सोमवार 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से पहुंचेंगे जोधपुर एयरपोर्ट, वहां से सीधे सड़क मार्ग से गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी के भाई के निधन पर उनके पैतृक आवास मूल जी की ढाणी बालोतरा पहुंचकर शोक संवेदना करेंगे व्यक्त, बालोतरा से वापस आकर जोधपुर सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

img 20201223 wa0203
img 20201223 wa0203
Google search engine