गहलोत मंत्रिपरिषद की कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, एक दिन का सरकारी अवकाश और दो दिन का राजकीय शोक: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को राज्यमंत्री परिषद की हुई बैठक, प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के देहांत पर किया गया गहरा शोक व्यक्त, मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनिट का मौन रखकर स्वर्गीय कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, वहीं गहलोत सरकार ने कल यानी 23 अगस्त को प्रदेश में सरकारी अवकाश किया घोषित, वहीं 22 और 23 अगस्त का प्रदेश में राजकीय शोक भी किया गया है घोषित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव किया गया पारित, प्रदेश में दो दिन राजकीय शोक के साथ ही सम्मान में झुका रहेगा आधा राष्ट्रीय ध्वज, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 23 अगस्त को नरौरा में गंगा तट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार
RELATED ARTICLES