प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष को दी जान से मारने की धमकी, कहा- परिवार की सलामती चाहते हो तो बंद कर दो आना

img 20230204 wa0240
img 20230204 wa0240

ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से पहले कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, रविवार को रविदास जयंती के मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारियों को लेकर बीते रोज शुक्रवार को महेंद्र सिंह चौहान पहुंचे थे ग्वालियर, जहां दशहरा मैदान थाटीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली के आयोजन को लेकर की चर्चा, वहीं बैठक के बाद कांग्रेस नेता जब चलने लगे तो कई लोगों ने महेंद्र सिंह को सौंपे अनेक पत्र, महेंद्र चौहान जब होटल पहुंचे तो उन्होंने खोला पत्रों को, इसमें से एक पत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को दी गई थी घमकी, चौहान को मिले धमकी भरे पत्र में लिखा है कि यदि अपने परिवार और बच्चों की भलाई चाहते हो तो बंद कर दो ग्वालियर आना जाना, ग्वालियर चंबल में हम लोग गोलियों से करते हैं बात, हम एक बार ही समझाते हैं और यदि हमारी बात नहीं मानी तो हम नहीं छोड़ेंगे भोपाल तक,’ लोगों से मुलाकात के दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने महेंद्र सिंह को दिया यह पत्र, मामले को लेकर ठाठीपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता को धमकी भरे पत्र को लेकर आई है शिकायत, जिस पर की जा रही है छानबीन,वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान ने कहा उनकी किसी से नहीं है कोई रंजिश, पता नहीं कौन है जो मुझे दे रहा है धमकी

Google search engine