img 20230204 wa0197
img 20230204 wa0197

पेपरलीक मामलों की सीबीआई जांच और युवाओं के लिए अन्य मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से जारी दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना हुआ स्थगित, गहलोत सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद खुद सांसद किरोड़ी मीणा ने धरना स्थगित करने की घोषणा की, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘सरकार की तरफ से गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव जी बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में सकारात्मक बातचीत हुई, सरकार की तरफ से मंत्री यादव ने आश्वासन दिया है कि, अगले सात दिनों के भीतर सरकार हमारी मांगों का कोई सकारात्मक हल निकालेगी, जो जल्द जनता के सामने आ जाएगा, वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 तारीख को आ रहे हैं दौसा, ऐसे तब तक के लिए हमने आंदोलन को स्थगित करने का लिया गया फैसला, इस दौरान अगर सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक हल नही निकाला गया तो पुनः करेंगे आंदोलन,’ वहीं सरकार की तरफ से मंत्री राजेंद्र यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने जो जो नाम बताए हैं, उन सबके खिलाफ होगी जांच, और चाहे कोई कितना ही बड़ा आदमी हो क्यों ना हो, भेजा जाएगा जेल के अंदर, राजस्थान सरकार सख्त खिलाफ है नकल के, हम लोग किसी को छोड़ने वाले नही

Leave a Reply