प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित, खुद को घर में किया आइसोलेट: राजस्थान में एक बार फिर बढ़ता कोरोना का ग्राफ बना चिंता का विषय, लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में हो रहा है इजाफा, यही नहीं कोरोना की इस जद से सियासी गलियारे भी नहीं है अछूते, राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित, सतीश पूनियां ने खुद ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, ‘चिकित्सीय जाँच में मुझे पाया गया है कोरोना पोजिटिव, चिकित्सकों ने मुझे उपचार और विश्राम की दी है सलाह, अतएव मैं स्वस्थ होने तक नहीं कर पाऊँगा जन सुनवाई और प्रवास, स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते ही आपकी सेवा में रहूंगा पुनः उपलब्ध,’ फिलहाल सतीश पूनियां अपने आवास पर ही आइसोलेसन में रह रहे हैं, बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 495 कोरोना संक्रमित नए मरीज आए हैं सामने, इसमें से 171 केस जयपुर से हैं, हालांकि राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में नहीं हुई है कोई मौत

पूनियां एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित
पूनियां एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित
Google search engine